ऐप पर पढ़ें
UP Weather: मानसून में अबकी बार बारिश यूपी के 13 जिलों में ही खूब हुई। लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, उन्नाव समेत 16 जिले बारिश को तरस गए। इन जिलों में 54 दिनों के दौरान कुल 12 से 13 दिन ही अच्छी बारिश हुई। एक जून से 24 जुलाई तक इन जिलों में बारिश 40 से लेकर 60 फीसदी तक कम हुई।
बारिश कम होने की वजह मानसूनी हवाओं की मुख्य धारा का यूपी के ऊपर से खिसकना है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन यानी मुख्य धारा जहां से गुजरती है, उसके आसपास खूब बारिश होती है। यूपी में जब ट्रफ लाइन ऊपर से गुजर रही थी तो कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। कहीं कहीं तो भारी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद यह ट्रफ लाइन खिसक कर राजस्थान, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश की ओर शिफ्ट हो गई। ऐसे में एमपी के अलावा राजस्थान और उससे सटे गुजरात के जिलों में भी खूब बारिश हुई।
वापस लौट रही है ट्रफ लाइन
मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ लाइन धीरे-धीरे यूपी की ओर बढ़ रही है। इसी वजह से पिछले दो दिनों से बारिश का सिलसिला फिर शुरू हुआ है। जब यह यूपी के ऊपर आ जाएगी तो कई जिलों में सामान्य से भारी बारिश होगी।
बारिश को तरसे
स्थान अबकी बारिश औसत इतना कम
लखनऊ 148.9 261.4 -43
चंदौली 129.5 267.1 -52
अमेठी 66.5 265.2 -75
देवरिया 192.3 351.3 -45
फतेहपुर 101.7 252.2 -60
कानपुर 143.9 241.8 -40
कानपुर देहात 103.2 193.4 -47
कौशाम्बी 119.7 212.5 -44
कुशीनगर 155.8 330.5 -53
महाराजगंज 635.7 426.4 49
मऊ 171.1 342.8 -50
मिर्जापुर 134.5 343.5 -61
प्रयागराज 119.5 266.4 -55
राय बरेली 51.5 160.1 -68
सोनभद्र 169.7 352.1 -52
उन्नाव 113.3 241.5 -53
यहां खूब बरसे
बस्ती 653.2 360.6 81
बलरामपुर 637.2 342 86