Olympic 2024: मनु भाकर-सरबजोत सिंह मिक्स्ड टीम ब्रोन्ज मेडल मुकाबले में, रमिता बाहर

Olympic 2024: मनु भाकर-सरबजोत सिंह मिक्स्ड टीम ब्रोन्ज मेडल मुकाबले में, रमिता बाहर


पेरिस ओलंपिक में भारत ने पहला मेडल शूटिंग में जीता था, मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रोन्ज मेडल पर निशाना साथा, जो पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल भी था। शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली मनु पहली भारतीय महिला हैं, उनसे पहले पांच पुरुष शूटर ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं। 29 जुलाई को मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में हिस्सा लिया और ब्रोन्ज मेडल मैच के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। मनु-सरबजोत सिंह की जोड़ी गोल्ड-सिल्वर मेडल के लिए क्वॉलिफाई करने के बहुत करीब थी, लेकिन वहां तक पहुंच नहीं पाई। वहीं भारत की रमिता जिंदल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सातवें नंबर पर रहीं और मेडल की दौड़ से बाहर हो गईं।

मनु और सरबजोत ने मिक्स्ड टीम इवेंट में मेडल के दौर में जगह बनाई, जहां उनका सामना मंगलवार को कोरिया से होगा। 20 साल की रमिता ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 145.3 स्कोर किया। वह दस शॉट के बाद सातवें स्थान पर थीं जब एलिमिनेशन शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने 10.5 का शॉट लगाकर छठा स्थान हासिल किया और नॉर्वे की हेग लीनेट डस्टाड बाहर हो गईं। अगले शॉट पर रमिता बाहर हुईं।

सिल्वर या मेडल की दौड़ के बहुत करीब पहुंच गए थे मनु-सरबजोत

रविवार को क्वालीफिकेशन में वह पांचवें स्थान पर रही थीं। हांगझोउ एशियन गेम्स की ब्रोन्ज मेडलिस्ट रमिता ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप मेडलिस्ट मेहुली घोष और तिलोत्तमा सेन को घरेलू ट्रायल में हराकर पेरिस का टिकट कटाया था। टर्की और सर्बिया 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगे, जीतने वाले को गोल्ड और हारने वाले को सिल्वर मेडल मिलेगा। टर्की टीम का कुल स्कोर 582 था, सर्बिया का 581, भारत का 580 और कोरिया का 579 था।