Archives MP Weather: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और ओले को रहें तैयार; बर्फीली हवाओं से ठिठुरन बढ़ी January 10, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। भोपाल उज्जैन सहित कई जिलों में बारिश हो रही है। घने कोहरे के साथ तेज हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। बर्फीली हवाओं से लोगो की परेशानी बढ़ गई है।