National IPS राजीव कुमार फिर बने पश्चिम बंगाल के डीजीपी, चुनाव के वक्त EC ने हटाने का दिया था निर्देश July 15, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter राजीव कुमार 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। दिसंबर 2023 में उन्हें पश्चिम बंगाल का शीर्ष पुलिस अधिकारी नामित किया गया था। इससे पहले, फरवरी 2016 से फरवरी 2019 तक वह कोलकाता पुलिस आयुक्त पद पर रहे हैं।