[ad_1]
केन्द्र सरकार ने CBSE Board की कक्षा 10 वीं में 60 प्रतिशत अंक लाने पर स्टूडेंट को हर महीने स्कालरशिप योजना का लाभ मिलेगा। हालांकि योजना का लाभ लेने के लिये शर्त है कि परिवार में वह इकलौती संतान हो। किसी भी समय लाखों स्टूडेंटों का इंतजार खत्म हो सकता है।
बता दें कि CBSE Board परीक्षा कराने के साथ-साथ students के लिए स्कॉलरशिप योजना भी चलाता है। इसी तरह की एक छात्रवृत्ति योजना केवल छात्राओं के लिए है, जिसमें CBSE Board 10th Result में 60% नंबर लाने के बाद बोर्ड की ओर से हर महीने पैसा दिया जाता है।
यह है CBSE मेरिट स्कॉलरशिप योजना
बेटियों के लिये उच्च शिक्षा का लाभ दिलाने के लिये बेटियों को पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय इस खास योजना को लेकर आया है। CBSE मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड के तहत अगर छात्रा के सीबीएसई बोर्ड से 10वीं क्लास में 60 फीसदी नंबर आते हैं।
आगे चलकर वह आगे 11वीं व 12वीं की पढ़ाई जारी रखती है तो उसे हर महीने स्कॉलरशिप दी जाएगी। हालांकि इसमें बस एक ही शर्त है कि परिवार में वह इकलौती संतान होनी चाहिए। इस योजना के जरिए सरकार की कोशिश लड़कियों को शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम का यह है उद्देश्य
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत बनाना,बेटियों को पढ़ाने के लिए परिवारों को प्रोत्साहित करना। लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा मौके देना, पढ़ाई में अच्छी छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना
CBSE मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम का इस तरह करें Renew
योजना का लाभ लेने के लिये अगर आप पहले से आवेदन कर चुके हैं और छात्रवृत्त को पुन: रिन्यू कराना चाहते हैं तो एम्पलीकेशन फॉर्म को एफिडेविट, अंडरटेकिंग और बाकी दस्तावेजों के साथ कूरियर करना होगा। यह दस्तावेज आपको ‘असिस्टेंट सेक्रेटरी (Scholarship), CBSE, शिखा केंद्र, 2 कम्युनिटी सेंटर, प्रीत विहार, दिल्ली-110092’ पर भेजना होगा।
CBSE मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए इस तरह होगा चयन?
- इसे फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट/SDM/एक्सीक्यूटिव मजिस्ट्रेट/नोटरी से सत्यापित (Attested) कराना होगा
- जिस स्कूल से 11वीं या 12वीं की जा रही है, वहां के प्रिंसिपल से सत्यापित अंडरटेकिंग करानी होगी
- वे छात्राएं जिन्होंने सीबीएसई से 10वीं में 60% नंबर पाए हों, साथ में 11वीं-12वीं में एडमिशन लिया हो
- सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध एफिडेविट का फॉर्म भरना होगा
[ad_2]