MP Transfer: रीतेश तिवारी को मिली भोपाल RTO की जिम्मेदारी, आदेश जारी किये

MP Transfer: रीतेश तिवारी को मिली भोपाल RTO की जिम्मेदारी, आदेश जारी किये

[ad_1]

प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए स्कूल बस हादसे में बड़ी लापरवाही होने के बाद भोपाल आरटीओ जितेंद्र शर्मा को निलंबित किये जाने के बाद अब परिवहन विभाग ने सीहोर के जिला परिवहन अधिकारी रीतेश तिवारी को उनकी जगह जिम्मेदारी सौंपी है, उन्हें भोपाल आरटीओ (Bhopal RTO) की जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंपी गई है।

इन दिनों प्रदेश में तबादलों का दौर चल रहा है इस बीच विभाग प्रशासकीय दृष्टि से भी अधिकारियों की पदस्थापनाएं कर रहे हैं, परिवहन विभाग ने आज दो अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से अलग अलग जिलों में पदस्थ किया है उन्हें ये जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंपी गई है।

भोपाल का अतिरिक्त प्रभार मिला सीहोर जिला परिवहन अधिकारी को

आज गुरुवार 15 मई को परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए खाली पड़े भोपाल आरटीओ पद को अतिरिक्त प्रभार देकर भर दिया है, विभाग ने सीहोर के जिला परिवहन अधिकारी रीतेश तिवारी को भोपाल का नया आरटीओ पदस्थ किया है।

MP Transfer

रमा दुबे को नरसिंहपुर जिले की जिम्मेदारी

इसी तरह कार्यालय संभागीय उप परिवहन आयुक्त जबलपुर में पदस्थ सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमा दुबे को नरसिंहपुर के जिला परिवहन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, आदेश में कहा गया है ये अतिरिक्त प्रभार प्रशासकीय द्रष्टि स एकिये जा रहे हैं इसलिए दोनों अधिकारी तत्काल कार्यभार ग्रहण करें।

[ad_2]