मैहर के कुआं गांव में हाईटेंशन तार में फंसकर हाथी की मौत, सप्लाई बंद की, लेकिन जा चुकी थी जान

मैहर के कुआं गांव में हाईटेंशन तार में फंसकर हाथी की मौत, सप्लाई बंद की, लेकिन जा चुकी थी जान


मध्‍य प्रदेश के सतना में हाथी की मौत के बाद ही सूचना मिलते ही कलेक्टर मैहर एवं डीएफओ मौके पर पहुंचे विद्युत सप्लाई कराई गई बंद। दरअसल, शहडोल, उमरिया व अनूपपुर के गांवों में उत्‍पात मचाने पर इन्‍हें खदेड़ा गया था। कई किलोमीटर तक छत्‍तीसगढ़ की सीमा में जाने के बाद फिर लौट आए। इन्‍हीं में से एक हाथी सतना के रामपुर की ओर लौटा था।

शहडोल के रास्ते से मैहर के रामनगर पहुंचे जंगली हाथी, सुबह तकरीबन 4:30 बजे हाई टेंशन तार में फंसने के कारण मेल हाथी की मौत हाे गई है। सूचना मिलते ही कलेक्टर मैहर एवं डीएफओ मौके पर पहुंचे विद्युत सप्लाई कराई गई बंद।

शहडोल से बूढ़ा बाउर ग्राम पंचायत के कुआं गांव में पहुंचे थे हाथी

शहडोल जिले की जंगलों में एक हफ्ते से मूवमेंट कर रहे जंगली ही हाथियों का दल बीती रात मैहर जिले के रामनगर तहसील अंतर्गत बूढ़ा बाउर ग्राम पंचायत के गांव कुआं पहुंच गया। जहां विद्युत विभाग की हाइट टेंशन के तार में चपेट में आने से एक मेल हाथी की मौत हो गई है। अभी क्षेत्र में चार जंगली हाथियों का मूवमेंट बताया जा रहा है।

naidunia_image

पीएम के लिए पन्ना से डॉक्टर संजय गुप्ता को मौके पर बुलाया गया

मुकुंदपुर रेंज की सभी बीट की टीमों को अन्य चार जंगली हाथियों की तलाश के लिए लगाया गया है। जबकि पीएम के लिए पन्ना से डॉक्टर संजय गुप्ता को मौके पर बुलाया गया है।

naidunia_image

टीमों को अन्य चार जंगली हाथियों की तलाश के लिए लगाया गया …

  • अन्य जंगली हाथी करंट के चपेट में ना आए इसके लिए सुबह ही मुकुंदपुर रेंज के आसपास के गांव की विद्युत सप्लाई बंद कराई गई है।
  • लगातार टीम में अन्य चार की संख्या मौजूद हाथियों के दल को खोज रहा है। हाथी की मौत की सूचना पाकर मैहर कलेक्टर रानी बाटड मौके के पर पहुंची।
  • उन्होंने पूरे घटनाक्रम की न केवल जानकारी ली बल्कि अन्य जंगली हाथियों की तलाश के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किया है।

naidunia_image

बाजार से लौट रहे ग्रामीणों ने दौड़कर हाथियों से बचाई जान

वहीं डिंडौरी के गोरखपुर में छत्तीसगढ़ जाकर जिले की सीमा में वापस लौट आए हाथियों के दल ने विभाग सहित वनांचल वासियों की चिंता को और बढ़ा दिया है। एक पखवाड़े से हाथी करंजिया विकासखंड के अलग अलग गांव में घूम घूमकर उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ के साथ फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

naidunia_image

खलिहान में रखी धान की फसल को खाया और देर तक हाथी यहीं रुके रहे

हाथियों के दल ने बुधवार की रात ग्राम पंचायत चकमी के वनग्राम कपोटी में आबादी के नजदीक आकर दशरथ सिंह के खलिहान में रखी धान की फसल को खाया और देर तक हाथी यहीं रुके रहे। आखिर में भोर के समय चकमी के जंगल में चले गए। ग्रामीणों ने बताया कि दिनभर से इनके यहीं होने की सूचना मिल रही हैं।

समान फेंककर भागे तब बची जान

बुधवार के शाम की एक घटना का जिक्र क्षेत्रवासियों के लिए चर्चा का विषय बना रहा। गोपालपुर के साप्ताहिक बाजार से वस्तुओं की खरीदी बिक्री कर ग्रामीण अंधेरे में चकमी जाने वाले मार्ग से घरों को लौट रहे थे। तभी अचानक जंगल से निकलकर इनके सामने हाथियों का झुंड आ गया।

ग्रामीणों को कुचलने के लिए हाथियों ने दौड़ाया भी

सभी लोग अपना सारा सामान और दोपहिया वाहन वहीं छोड़कर भागे, तब जाकर इनकी जान बची। इसी प्रकार वनग्राम कपोटी के ग्रामीण राजू सिंह धुर्वे ने बताया कि वे लोग हाल ही में सड़क किनारे अलाव जलाकर बैठें थे। सूर्यास्त होने को था तभी हाथियों का दल हमारे घर के पास तक आ गया। हाथियों को देखते ही लोगों के बीच भगदड़ मच गई।