सराफा दुकान से सोने के मोती चुराने वाली तीन महिलाएं राजस्थान से गिरफ्तार, सीसीटीवी से मिला सुराग

सराफा दुकान से सोने के मोती चुराने वाली तीन महिलाएं राजस्थान से गिरफ्तार, सीसीटीवी से मिला सुराग


एक सप्ताह पहले बैरसिया में बस स्टैंड के पास स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से तीन-चार महिलाएं 65 ग्राम वजन के सोने के मोती का डिब्बा चोरी कर फरार हो गई थीं। दुकान एवं आसपास लगे सीसीटीवी में मिले संदिग्ध महिलाओं के फुटेज के आधार पर पुलिस ने कड़ी जोड़ते हुए राजस्थान के बारां जिले से तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में महिलाओं ने चोरी करना कबूल भी कर लिया।

यह है मामला

बैरसिया थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड चौराहे पर स्थित कैलाश नारायण एंड संस नामक ज्वेलरी शॉप पर 23 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तीन-चार महिलाएं पहुंची थीं। उन्होंने सराफा व्यापारी से मंगलसूत्र में पिरोये जाने वाले सोने के मोती दिखाने को बोला। कुछ देर तक मोल-भाव करने के बाद वे बिना कुछ खरीदे चली गई थीं।

शाम को जब दुकान मालिक के स्टाफ ने चेक किया तो सोने के मोतियों का एक डिब्बा गायब था, जिसमें 65 ग्राम वजन के सोने के मोती रखे थे। दुकान से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया था।

बैरसिया थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए तीन टीमें बनाई गई थी। फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटाते हुए पुलिस राजस्थान के बारां जिले पहुंची और आरोपित तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया। उनकी पहचान बारां निवासी 30 वर्षीय बंटी, 30 वर्षीय गौरा एवं 28 वर्षीय मोगिया के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी का सोना भी बरामद कर लिया गया। पुलिस उनसे चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।