खुल गया 21 लाख के चेक का राज, क्या करेगी टप्पू सेना?

खुल गया 21 लाख के चेक का राज, क्या करेगी टप्पू सेना?


तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों तक गणेश उत्सव की धूम है। वहीं, 21 लाख के चेक पर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है। हालांकि, अब जल्द ही इस सस्पेंस से पर्दा उठने वाला है। जेठालाल, भीड़े और अय्यर चेक देनेवाले का पता लगाने के बैंक जाते हैं। वहां, बैंक मैनेजर उन्हें चेक देनेवाले के बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर देते हैं। इसके बाद, जेठालाल, अय्यर और भीड़े उनसे कहते हैं कि उन्हें बस इतना बता दें कि इस अकाउंट में उतने पैसे हैं भी या नहीं। बैंक मैनेजर उन्हें ये बताने के लिए तैयार हो जाते हैं। 

गोकुलधाम में पुलिस

कल हमने आपको बताया था कि जेठालाल, अय्यर और भीड़े जब बैंक जा ही रहे होते हैं, तो उस वक्त गोकुलधाम में पुलिस आती है। जेठालाल, अय्यर और भीड़े की टेंशन बढ़ जाती है। दरअसल, इंस्पेक्टर चालू पांडे जी बप्पा के दर्शन करने के लिए गोकुलधाम आते हैं। साथ ही, वो अपनी पत्नी को लेकर भी आते हैं। 

क्या है चेक का राज

गोकुलधाम की दानपेटी में मिला 21 लाख का चेक एक चाल है ये तो साफ है। दरअसल, आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जो बच्चे गणेश उत्सव से पहले गोकुलधाम के त्योहार को खराब करना चाहते थे, वो बैंक के बाहर ही होंगे। जब जेठालाल, भीड़े और अय्यर बैंक से निकलेंगे तो वो उनपर हंसते हुए नजर आते हैं। 

चेक की सच्चाई जानने के बाद क्या करेगी टप्पू सेना? 

इस बात से साफ है कि 21 लाख के चेक का खेल किसी और ने नहीं उन्हीं बच्चों ने चला है। अभी यह तो नहीं पता कि उन बच्चों ने ऐसा क्यों किया है, लेकिन क्या होगा जब गोकुलधाम के लोगों को पता चलेगी चेक की सच्चाई? क्या टप्पू सेना सिखाएगी उन खुराफाती बच्चों को सबक।