Paris Olympics Medal Table: 5वें दिन के बाद कैसी दिखती है मेडल टेबल, भारत 39वें नंबर पर

Paris Olympics Medal Table: 5वें दिन के बाद कैसी दिखती है मेडल टेबल, भारत 39वें नंबर पर


Paris Olympics Medal Table- पेरिस ओलंपिक के 5वें दिन के अंत के बाद चीन ने मेडल टेबल में फ्रांस को पछाड़ते हुए पहला पायदान हासिल कर लिया है। फिलहाल चीन 9 गोल्ड मेडल के साथ लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है, वहीं फ्रांस 8 गोल्ड के साथ दूसरे पायदान पर है। टॉप-3 में चीन और फ्रांस के साथ जापान है, जिनके खाते में भी 8 गोल्ड है। पेरिस ओलंपिक में फिलहाल सबसे ज्यादा 30 मेडल अमेरिका ने जीते हैं। अमेरिका अभी तक 5 गोल्ड, 13 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज के साथ 7वें पायदान पर है। वहीं भारत 2 ब्रॉन्ज मेडल के साथ लिस्ट में काफी पीछे 39वें नंबर पर है। भारत ने यह दोनों मेडल शूटिंग में जीते हैं।

भारत को ये दो मेडल जीताने में मनु भाकर का अहम रोल रहा। 22 साल की इस शूटर ने देश को सबसे पहला मेडल वुमेंस 10 मीटर एयर पीस्टल में जीताया। इसके बाद उन्होंने मिक्स्ड इवेंट के 10 मीटर एयर पीस्टल में सरबजोत सिंह के साथ ब्रॉन्ज मेडल का कब्जा जमाया।

पेरिस ओलंपिक में फिलहाल 23 देश ऐसे हैं जो अभी तक कम से कम 1 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। पेरिस ओलंपिक में मेडल टेबल में रैंकिंग गोल्ड मेडल के आधार पर ही की जाती है।

देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल मेडल
चीन 9 7 3 19
फ्रांस 8 10 8 26
जापान 8 3 4 15
ऑस्ट्रेलिया 7 6 3 16
ग्रेट ब्रिटेन 6 6 5 17
कोरिया 6 3 3 12
अमेरिका 5 13 12 30
इटली 3 6 4 13
भारत (39) 0 0 2 2

भारतीय पहलवानों के साथ गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का अभी ओलंपिक खेलों में उतरना बाकी है। कुश्ती और जैवलीन में भारत को मेडल की उम्मीद रहेगी। इसके अलावा हॉकी और बैडमिंटन में भी भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है।