Paris Olympics Day 4 India Schedule: ये है ओलंपिक में भारत का चौथे दिन का शेड्यूल, मनु भाकर और सरबजोत से मेडल की उम्मीद

Paris Olympics Day 4 India Schedule: ये है ओलंपिक में भारत का चौथे दिन का शेड्यूल, मनु भाकर और सरबजोत से मेडल की उम्मीद

India Schedule for Paris Olympics Day 4: पेरिस ओलंपिक 2024 में तीसरे दिन भारत निशानेबाजी में दो मेडल जीतने से चूक गया। रमिता जिंदल सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं। वहीं, अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। हालांकि, भारत को 22 वर्षीय स्टार निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह से मंगलवार को पदक की उम्मीद होगी।

मनु और सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉन्ज मेडल मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया था। दोनों कांस्य के लिए दक्षिण कोरिया के ओह ये जिन और वोन्हो ली की जोड़ी से मुकाबला करेंगे। मनु ने रविवार को पेरिस में भारत का मेडल का खाता खोला था। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के महिला वर्ग में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज हासिल किया था। चलिए, आपको ओलंपिक में चौथे दिन का भारत का शेड्यूल बताते हैं।

शूटिंग

ट्रैप पुरुष क्वालीफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडइमन – दोपहर 12:30 बजे

ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी – दोपहर 12:30 बजे

10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच: भारत (मनु भाकर और सरबजोत सिंह) बनाम कोरिया – एक बजे

हॉकी

पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम आयरलैंड – शाम 4:45 बजे

तीरंदाजी

महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड: अंकिता भकत (शाम 5:15 बजे) और भजन कौर (शाम 5:30 बजे)

पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड: धीरज बोम्मादेवरा (रात 10:45 बजे)

बैडमिंटन

पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम अल्फियन फजर और मुहम्मद रियान अर्दियांतो (इंडोनेशिया) – शाम 5:30 बजे

महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम सेतयाना मपासा और एंजेला यू (ऑस्ट्रेलिया) – शाम 6:20 बजे

बॉक्सिंग

पुरुषों का 51 किग्रा राउंड ऑफ 16: अमित पंघाल बनाम पैट्रिक चिन्येम्बा (जाम्बिया) – शाम 7:15 बजे

महिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 32: जैस्मीन लेम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो (फिलिपींस) – रात 9:25 बजे

महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 16: प्रीति पवार बनाम येनी मार्सेला एरियास (कोलंबिया) – देर रात 1:20 बजे (31 जुलाई)