National तेज रफ्तार एसयूवी ने कांवड़ियों को रौंदा, 2 ने मौके पर ही दम तोड़ा, 3 घायल July 28, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter गाजीपुर में तेज रफ्तार एसयूवी ने पांच कांवरियों कुचल दिया। दो कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।