बकरी चराएंगी JEE में 824 रैंक लाने वाली मधुलता, क्यों नहीं जा पा रहीं IIT

बकरी चराएंगी JEE में 824 रैंक लाने वाली मधुलता, क्यों नहीं जा पा रहीं IIT



JEE Exam Results: तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला गांव की रहने वालीं बदावत मधुलता आदिवासी छात्र हैं। उन्होंने ST यानी अनुसूचित जनजाति वर्ग में JEE की परीक्षा दी और 824 रैंक हासिल की थी।