National दुर्गा पूजा के लिए ममता सरकार दिल खोलकर करेगी दान, 85000 का ऐलान; अगले साल 1 लाख का वादा July 23, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter ममता बनर्जी सरकार ने मंगलवार को ऐलान किया कि राज्य सरकार की तरफ से अनुदान राशि 70 हजार से बढ़ाकर 85 हजार कर दिया गया है। साथ ही अगले साल राशि 1 लाख करने का वादा भी किया।