[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Government Jobs: नौकरी तलाश रहे युवाओं को ओडिशा सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही राज्य में रिक्त सरकारी पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकालने वाली है। यह घोषणा राज्यपाल रघुवर दास ने सोमवार को 17वीं विधानसभा के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 1.5 लाख सरकारी रिक्तियों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरेगी और इनमें से 65 हजार पदों को अगले दो साल में भरने का लक्ष्य रखा गया है।
राज्यपाल रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि ओडिशा को विनिर्माण केंद्र में तब्दील करने के लिए राज्य सरकार ऑटोमोबिल,इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), सेमीकंडक्टर और आईटी/आईटीईएस को ‘मेक इन ओडिशा’ पहल के तहत प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से 2029 तक करीब 3.5 लाख नौकरियां सृजित होंगी जिससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और पूरे राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
राज्यपाल ने कहा कि सरकार युवाओं के कौशल विकास और ‘अप्रेन्टस्शिप’ को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि उन्हें आवश्यक अनुभव एवं विशेषज्ञता प्राप्त हो सके। अनुसूचित जाति(एससी) और अनुसचित जनजाति (एसटी) के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के कदमों को रेखांकित करते हुए दास ने बताया कि सरकार समुदाय के लोगों में उद्यमिता बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
2027 तक 25 लाख लखपति दीदी का लक्ष्य
उन्होंने महिलाओं की परिवार और सामाजिक ताने-बाने में अहम भूमिका को स्वीकार करते हुए रेखांकित किया कि ओडिशा में 2027 तक 25 लाख सफल महिला उद्यमी (लखपति दीदी) बनाने का लक्ष्य है। राज्यपाल ने बताया कि इस लक्ष्य को स्वयं सहायता समूहों के लिए औद्योगिक संकुल स्थापित कर और उनके उत्पादों के विपणन और प्रोत्साहन देकर किया जाएगा।
राज्य में शिक्षकों की भर्ती और गुणवत्तापूर्ण डिजिटल अध्ययन अवसंरचना की कमी जैसी चुनौतियों के बावजूद राज्यपाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी-2020) की तर्ज पर राज्य स्तर पर शिक्षा नीति अपनाने की घोषणा की ताकि विधि, चिकित्सा और आभियंत्री सहित विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रमों की उड़िया में शुरुआत कर विस्तृत सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य दीर्घकालिक जलवायु परिवर्तन चुनौतियों से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण और प्रबंधन नीति, राज्य जलवायु रणनीति और शून्य कार्बन उत्सर्जन वाले उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए हरित औद्योगिक नीति तैयार करेगा।
राज्यपाल ने कहा, ‘‘मेरी सरकार इस दृष्टिकोण के प्रति निष्ठावान है और विकसित भारत के लिए विकसित ओडिशा के वृहद दृष्टिकोण के लिए अथक प्रयास करेगी। मेरी सरकार का ध्येय सुधार, प्रदर्शन और बदलाव होगा ताकि समावेशी, स्थायी और तीव्र विकास के नये युग की शुरुआत की जा सके।’’
[ad_2]