National नैनीताल बैंक के सर्वर में घुसपैठ कर 16 करोड़ रुपये उड़ाए, RTGS चैनल हैक कर 84 बार में निकाली रकम July 15, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter साइबर अपराधियों द्वारा नोएडा सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक के आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) चैनल को हैक कर 84 बार में 16 करोड़ एक लाख 83 हजार 261 रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।