ऐप पर पढ़ें
Donald Trump Rally Firing: डोनाल्ड ट्रंप की रैली पर हमले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है। डोनाल्ड ट्रंप के एक सहयोगी जेडी वांस ने हमले के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया। जेडी वांस ने कहा कि जो बाइडेन ने अपने कैंपेन के दौरान बार-बार ट्रंप पर निशाना साधा। अपने भाषणों में उन्होंने ऐसा जाहिर किया जैसे ट्रंप फासीवादी हैं, जिन्हें किसी भी कीमत पर रोका जाना चाहिए। वांस ने आगे कहा कि इसी का नतीजा यह हमला है। उन्होंने कहा कि यह कोई छोटी-मोटी बात नहीं है। बाइडेन के उकसावों के चलते ट्रंप की हत्या की कोशिश हो चुकी है। फिलहाल जो बाइडेन की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेन्सिलवेनिया में भाषण दे रहे थे। उन्होंने भाषण शुरू ही किया था कि गोलियों की आवाज गूंज उठी।
जैसे ही सीक्रेट सर्विस के एजेंट उनकी ओर बढ़े तो ट्रंप ने अपना कान पकड़ लिया। एजेंटों के चिल्लाने पर वह जमीन पर बैठ गए। कुछ मिनटों बाद ट्रंप खड़े हुए, सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने उन्हें घेर लिया था। उन्होंने ट्रंप के कान से खून बहने पर उन्हें मंच से बायीं ओर ले जाने की कोशिश की। ट्रंप ने कहा कि रुको, रुको, रुको। इसके बाद उन्होंने भीड़ की ओर मुठ्ठी बांध कर हाथ में हवा में लहराया और ‘फाइट’ शब्द बोलते सुनायी दिए। इसके बाद एजेंट उन्हें सीढ़ियों से नीचे काले रंग की एक एसयूवी में ले गए। ट्रंप ने कार में बैठने से पहले भी मुठ्ठी बांध कर हाथ हवा में लहराया।
डोनाल्ड ट्रंप को गोली मारने वाले की हुई पहचान, आखिर क्या था इरादा
स्थानीय डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने कहा कि हमलावर और रैली में आए एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। हमले के तुरंत बाद जारी एक बयान में अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का प्रयास था। ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने बताया कि वह ठीक हैं। इस बीच अधिकारियों ने जानकारी दी है कि डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की जांच ‘हत्या का प्रयास’ मामले की तौर पर की जा रही। इस बीच दुनिया भर के नेताओं ने डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की है।
गोलीबारी की इस घटना में रैली में मौजूद एक व्यक्ति की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जांच ‘हत्या के प्रयास’ मामले के तौर पर की जा रही है। ‘सीक्रेट सर्विस’ के एक सदस्य ने हमलावर को मार गिराया। ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान दल के प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ठीक हैं। एफबीआई ने हमलावर की पहचान बेथेल पार्क के रहने वाले 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की है। वह रिपब्लिकन के रूप में वोट करने के लिए पंजीकृत था।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में घटना के संबंध में और अपनी हालत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि यकीन नहीं होता कि हमारे देश में ऐसी घटना हो सकती है। हमलावर मारा गया है लेकिन हम उसके बारे में कुछ नहीं जानते। मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी। सनसनाहट महसूस हुई और गोलियों की आवाज सुनकर मैं तुरंत समझ गया था कि कुछ गलत हुआ है। फिर तुरंत मुझे महसूस हुआ कि गोली मेरी त्वचा को छूकर निकली है। काफी खून निकल गया था, तब मुझे एहसास हुआ कि क्या कुछ हो रहा है। ईश्वर अमेरिका की रक्षा करें।