बहाए आंसू, दिया शहीद जैसा सम्मान, खतरा मानते हुए भी आतंकी निज्जर को क्यों पूज रहे ट्रूडो

बहाए आंसू, दिया शहीद जैसा सम्मान, खतरा मानते हुए भी आतंकी निज्जर को क्यों पूज रहे ट्रूडो



कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो बखूबी जानते हैं कि आतंकी निज्जर उनके देश की शांति और कानून व्यवस्था के लिए खतरा था बावजूद इसके ट्रूडो ने अपनी संसद में आतंकी निज्जर की पहली बरसी पर आंसू बहाए।