World ‘वैश्विक तनाव का खामियाजा भुगतते हैं दक्षिणी देश’, जी-7 सम्मेलन में पीएम मोदी; तकनीक से विश्व को सफल बनाने का दिया मंत्र June 14, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter पीएम ने वैश्विक दक्षिण, विशेष रूप से अफ्रीका को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए सम्मान की बात थी कि एयू उसकी अध्यक्षता में जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल हुआ।