हीरो मोटोकॉर्प को 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, एक साल में 74% चढ़े शेयर

हीरो मोटोकॉर्प को 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, एक साल में 74% चढ़े शेयर


टू-व्हीलर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। हीरो मोटोकॉर्प को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1123 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले हीरो मोटोकॉर्प का प्रॉफिट 36 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) को 825 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी के शेयर मंगलवार को बीएसई में 5240.45 रुपये पर बंद हुए हैं।

10144 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का रेवेन्यू 10144 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 8767 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू 16 पर्सेंट बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 1460 करोड़ रुपये रहा, जो कि सालाना आधार पर 21 पर्सेंट बढ़ा है। कंसॉलिडेटेड बेसिस पर जून 2024 तिमाही में हीरो मोटोकॉर् का रेवेन्यू और मुनाफा क्रमश: 10211 करोड़ रुपये और 1032 करोड़ रुपये रहा है।

एक साल में कंपनी के शेयरों में 74% का उछाल
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शेयरों में पिछले एक साल में 74 पर्सेंट का उछाल आया है। टू-व्हीलर कंपनी के शेयर 14 अगस्त 2023 को 3007.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 13 अगस्त 2024 को 5240.45 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 27 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 4115.65 रुपये पर थे, जो कि 13 अगस्त 2024 को 5200 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। पिछले 4 महीने में कंपनी के शेयरों में 25 पर्सेंट का उछाल आया है। हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5894.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2889.40 रुपये है।