छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सौतेले पिता ने अपने चार साल के मासूम को बेरहमी से मार डाला। घटना कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के पहरी पारा की है। हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम मंजीत कुर्रे है। मंजीत ने कुछ महीने पहले ही अपनी प्रेमिका से शादी की थी। इसके बाद उन दोनों में काफी लड़ाईयां होती रहती थीं। इस लड़ाई का खामियाजा मासूम को उठाना पड़ा और वह इस दुनिया से अलविदा कह गया।
नशे में धुत बाप ने सौतेले बेटे को उतारा मौत के घाट
मंजीत देर रात नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा। घर पहुंचते ही उसने अपनी पत्नी से झगड़ना शुरू कर दिया। बात बनने के बजाय बिगड़ती ही चली गई। मंजीत ने अपनी पत्नी को कमरे से बाहर निकाल दिया। नशे में धुत गुस्साए आरोपी ने सारा गुस्सा कमरे में मौजूद अपने सौतेले बेटे पर निकालना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि उसने कमरे में बंद चार साल के सौतेले बेटे बिहान को पटक-पटक कर मार डाला।
सौतेले बेटे को घर में नहीं रखना चाहता था मंजीत
बताया जा रहा है कि आरोपी मंजीत ने कुछ महीने पहले ही रामशिला नाम की महिला से लव मेरेज की थी। शादी के बाद रामशिला अपने बच्चे के साथ रहने आई थी। बच्चे को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। मंजीत अपनी दूसरी पत्नी से बच्चे को दादा-दादी के पास छोड़कर आने को कहता रहता था। मगर उसकी पत्नी अपने बच्चे को छोड़ना नहीं चाहती थी। इसी बात पर कल शनिवार को भी झगड़ा शुरू हुआ। इस बार शराब के नशे में धुत आरोपी मंजीत ने पत्नी को धक्के मारकर कमरे से बाहर किया और फिर चार साल के मासूम बच्चे की जान ले ली।
गिरफ्तार हुआ सौतेला बाप
बेटे को पटक-पटककर मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मासूम को मरा देख घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके आरोपी की धरपकड़ शुरू की। जल्द ही आरोपी मंजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।