Archives रेडियोएक्टिव डिवाइस पर सामने आए चौंकाने वाले राज, करोड़ों में होनी थी डील; शातिराना प्लान में 6 गिरफ्तार July 15, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter रेडियोएक्टिव डिवाइस की कॉपी की तरह बनाने के बाद करोड़ों रुपये में बेचने की तैयारी थी। पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ है। पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी राशिद निवासी सहारनपुर को गिरफ्तार किया है।