ऐप पर पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने विवादों से घिरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी को रद्द कर दोबारा कराने से इनकार कर दिया है। साथ ही शीर्ष अदालत ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को आदेश दिया है कि वो क्वेश्चन पेपर के विवादित प्रश्न का एक ही उत्तर (विकल्प 4) मानते हुए रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करे। वहीं, सरकार ने साल 2024-25 के आम बजट में रक्षा मंत्रालय के लिए अब तक का सर्वाधिक 6 लाख 21 हजार 940 करोड़ रुपये का आवंटन किया है, जो कुल बजट का 12.9 प्रतिशत है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से मंगलवार को लोकसभा में पेश बजट का स्वागत किया है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की टॉप-5 न्यूज…
नीट के 4 लाख छात्रों के घटेंगे मार्क्स, NTA जारी करेगा रिवाइज्ड रिजल्ट
सुप्रीम कोर्ट ने विवादों से घिरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी को रद्द कर दोबारा कराने से इनकार कर दिया है। साथ ही शीर्ष अदालत ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को आदेश दिया है कि वो क्वेश्चन पेपर के विवादित प्रश्न का एक ही उत्तर (विकल्प 4) मानते हुए रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करे। आईआईटी की रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि फिजिक्स के विवादित प्रश्न का चौथा ऑप्शन ही सही माना जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…
देश में इस साल जनगणना होगी या नहीं? क्या कहता है बजट, कितना आवंटन
वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में मंगलवार को जनगणना के लिए 1,309.46 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह 2021-22 की तुलना में काफी कम है। उस समय दशक में एक बार होने वाले इस कार्य के लिए 3,768 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। केंद्रीय मंत्रिमंडल की 24 दिसंबर, 2019 को बैठक हुई थी। इसमें 8,754.23 करोड़ रुपये की लागत से भारत की 2021 की जनगणना कराने और 3,941.35 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। पढ़ें पूरी खबर…
मुस्लिमों का कर दिया जबरन दाह संस्कार, अब माफी मांगेगी ये सरकार
श्रीलंका की सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह कोविड-19 से जान गंवाने वाले मुस्लिम व्यक्तियों के जबरन दाह संस्कार के मामले में देश के मुस्लिम समुदाय से औपचारिक रूप से माफी मांगेगी। श्रीलंकाई सरकार ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण कोरोना महामारी के दौरान विवादित शवदाह की नीति लागू की थी। वर्ष 2020 में कोविड-19 पीड़ितों के दाह संस्कार का अनिवार्य आदेश जारी किया गया था जिससे मुसलमानों सहित कई अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को उनके धार्मिक अधिकारों से वंचित होना पड़ा था। पढ़ें पूरी खबर…
रक्षा क्षेत्र में और मजबूत होगा देश, अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस बजट
सरकार ने साल 2024-25 के आम बजट में रक्षा मंत्रालय के लिए अब तक का सर्वाधिक 6 लाख 21 हजार 940 करोड़ रुपये का आवंटन किया है, जो कुल बजट का 12.9 प्रतिशत है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से मंगलवार को लोकसभा में पेश बजट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस बार रक्षा मंत्रालय के लिए सर्वाधिक 6,21,940.85 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…
मैनेजर ने डांटा, नौकरी से निकालने की दी धमकी; महिला ने की आत्महत्या
मुंबई के बोपोडी इलाके में 36 वर्षीय आईटी पेशेवर महिला ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह काम से निकाले जाने और मैनेजर के लगातार परेशान करने से तंग आ गई थी। मृतिका की पहचान विशाल साल्वी के तौर पर हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 21 जून की है लेकिन 21 जुलाई को इसे लेकर केस दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यरवदा स्थित आईटी कंपनी के मैनेजर जीशान हैदर पर आरोप लगे हैं और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…