World भारत ने पहली बार की इजरायल की आलोचना, गाजा पर हमले को ठहराया गलत; हमास को भी संदेश June 12, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter ब्रिक्स देशों ने हमास की कार्रवाई की भी निंदा की है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि सभी बंधकों और नागरिकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई होनी चाहिए। उन्हें अवैध रूप से बंदी बनाया जा रहा है।