नई दिल्ली
एक ओर भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी में जुटी है और उसे ऑस्ट्रेलिया से मेलबर्न में लोहा लेना है तो दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। भारत के गेंदबाजी में ‘कप्तान’ जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट झटके थे। इसके साथ ही वह टेस्ट इतिहास में सबसे रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले संयुक्त रूप से पहले भारतीय बन गए हैं।
गाबा टेस्ट में दमदार प्रदर्शन से बुमराह ने रचा इतिहास
उन्होंने गाबा टेस्ट में 94 रन देकर 9 विकेट लेने के साथ ही रेटिंग पॉइंट में 14 अंक जोड़े और अब उनके 904 रेटिंग अंक हो गए हैं। इससे पहले हाल ही में संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने इतने ही अंक दिसंबर 2016 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के बाद हासिल किए थे। सीरीज में अब तक बुमराह ने 21 विकेट लिए हैं, जिससे उन्हें गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त को 48 रेटिंग अंकों तक बढ़ाने में मदद मिली है। कागिसो रबाडा (856) और जोश हेजलवुड (852) दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।
रविचंद्रन अश्विन अभी भी टॉप-5 में शामिल
लिस्ट में मोहम्मद सिराज एक पायदान चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं और ट्रेविस हेड गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 100 में शामिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस 822 अंकों के साथ चौथे और रिटायरमेंट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 789 पॉइंट के साथ 5वें नंबर पर हैं। रविंद्र जडेजा को 4 स्थानों का नुकसान हुआ है और वह अब 10वें नंबर पर हैं। मिचेल स्टार्क 11वें, जबकि नाथन लायन 7वें नंबर पर हैं। मैट हेनरी छठे, श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या 8वें और पाकिस्तान के नोवान अली 9वें नंबर पर हैं।
सबसे अधिक टेस्ट रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले 5 गेंदबाज
यहां बताना जरूरी है कि इंग्लैंड के सिडनी बर्न्स के नाम विश्व रिकॉर्ड है। 1914 में उन्होंने 932 अंक हासिल किए थे, जबकि दूसरे नंबर पर ही इंग्लैंड के जॉर्ज लोहमैन 931 अंकों के साथ हैं। पाकिस्तान के विश्व विजेता कप्तान इमरान खान 922 अंकों के साथ टेस्ट इतिहास की इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 920 अंकों के साथ चौथे और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा 914 अंकों के साथ 5वें नंबर पर हैं।