पेन न होने पर प्रिंसिपल ने सातवीं क्लास के छात्र की बेरहमी से की पिटाई, मुकदमा दर्ज

पेन न होने पर प्रिंसिपल ने सातवीं क्लास के छात्र की बेरहमी से की पिटाई, मुकदमा दर्ज


ऐप पर पढ़ें

यूपी के लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक फेमस स्कूल के प्रिंसिपल पर सातवीं क्लास के छात्र को बेरहमी से पीटा है। छात्रा के पिता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है बच्चे के पास पेन नहीं होने पर प्रधानाचार्य ने उसे पीट दिया। शिकायत करने पर स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की। जानकारी के मुताबिक ये मामला 16 जुलाई का है। 

लखनऊ के मलिहाबाद के क्लासिक मोंटेसरी स्कूल में अदनान अहमद सातवीं का छात्र है। हर दिन कि तरह वह 16 जुलाई को भी स्कूल गया था। क्लास शुरू हुई तो उसे याद आया कि वह पेन लाना भूल गया है। जब इस बात का पता प्रिसिंपल मो. फैसल खां को चला तो वह नाराज हो गए और अदनान को बाल पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया। उन्होंने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि उसे क्लास में बच्चों के सामने खड़ा कर अपमानित किया गया। प्रिसिंपल की पिटाई से डरे छात्र ने घर आकर परिजनों को जानकारी नहीं दी। लेकिन रात में दर्द से वह रोने लगा। परिजनों ने जब पूछा तो अदनान ने रोते सारी बात बताई। 

बच्चे की बात सुनकर परिजन सन्न रह गए। पिता ने स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर पिता ने 22 जुलाई यानी सोमवार को मलिहाबाद थाने में जाकर तहरीर दी। इस पर थाना प्रभारी ने प्रिसिंपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल से सीसीटीवी फुटेज मंगाया गया है।