ऐप पर पढ़ें
अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों बीएसएफ और सीआईएसएफ में होने वाली भर्तियों में 10 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा। बुधवार को गृह मंत्रालय ने यह बड़ा फैसला लिया है। उधर, नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेकऑफ़ के दौरान सौर्य एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है। शाम की टॉप 5 खबरें
अग्निवीरों को BSF और CISF में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण
अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों बीएसएफ और सीआईएसएफ में होने वाली भर्तियों में 10 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा। बुधवार को गृह मंत्रालय ने यह बड़ा फैसला लिया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि अग्निवीर 4 साल मशक्कत करके तैयार होते हैं। इन्हें लेना ऐसे ही है कि जैसे हमें तैयार सैनिक मिल रहे हों। अग्निवीर योजना का सभी बलों को लाभ मिलेगा। थोड़ी सी ट्रेनिंग के बाद ही इन्हें मोर्चे पर तैनात किया जा सकेगा। बीएसएफ ने कहा कि अग्निवीरों के लिए हम 10 फीसदी आरक्षण देंगे और उन्हें आयु सीमा में भी रियायत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम तो अग्निवीरों का इंतजार कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें।
पाकिस्तानी के प्यार में एक और ‘अंजू’ ने छोड़ा वतन
भारतीय महिला अंजू अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई, वहां उससे शादी रचाई और फिर भारत लौट गई। इसी तरह का एक मामला महाराष्ट्र के ठाणे शहर से सामने आया है। यहां एक महिला को सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी युवक बाबर से मुहब्बत हो गई। उसने ऑनलाइन शादी की और फिर जाली दस्तावेजों से पाकिस्तानी वीजा बनाकर बेटी संग निकल गई। डेढ़ महीना पाकिस्तान में रहकर वह अब भारत पहुंची है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें।
वो नेहरू पर बोलें तो आप चुप, मैं बोलूं तो चुभ रहा: स्पीकर से भिड़े MP
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश हुए केंद्रीय बजट पर लोकसभा में आज (बुधवार को)चर्चा चल रही थी। इस दौरान पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा सरकार को घोटाले की सरकार बताते हुए आरोप लगाया कि नोटबंदी से देश में काला धन पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी लेकिन काला धन वापस नहीं आया और पूरा पैसा भी बाजार से रिजर्व बैंक में लौट आया। जब बनर्जी नोटबंदी का जिक्र कर रहे थे, तभी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका और कहा, “माननीय सदस्य, 2016 बीत गया। 2019 का चुनाव भी हो गया। अब इस बजट पर बात कीजिए।” इस पर भी बनर्जी चुप नहीं हुए और कहा कि जब BJP के सांसद नेहरू की बात कर रहे थे, तब आप चुप थे और जब मैं नोटबंदी की बात कर रहा हूं तो आपको चुभ रहा है। पूरी खबर पढ़ें।
नेपाल के काठमांडू में टेकऑफ करते ही क्रैश हुआ प्लेन; 18 यात्रियों की मौत
नेपाल के काठमांडू में एक बड़ा हादसा हुआ है। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को टेकऑफ़ के दौरान सौर्य एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया है। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। हादसे में यमन के एक नागरिक की भी मौत हो गई है। मरने वालों में विमान का को पायलट भी शामिल है। वहीं विमान के पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेपाल सिविल एविएशन ऑथोरिटी ने प्रेस रिलीज जारी कर घटना की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने मृतकों की पहचान भी जारी की है। पूरी खबर पढ़ें।
T20 सीरीज से पहले जयसूर्या ने खेला माइंडगेम
इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाना है। श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या को अंतरिम हेड कोच बनाया गया है। सनथ जयसूर्या का मानना है कि रोहित, विराट और जडेजा जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी का फायदा श्रीलंका को मिल सकता है। उन्होंने कहा, ‘हमने एलपीएल के तुरंत बाद सेशन शुरू किया। अधिकतर खिलाड़ी एलपीएल में खेल रहे थे इसलिए वे क्रिकेट में बिजी थे और हम चाहते थे कि वे अधिक से अधिक क्रिकेट खेलें।’ जयसूर्या ने कहा, ‘हम राजस्थान रॉयल्स से जुबिन को लाए और हमने लगभग छह दिन उनके साथ काम किया। एलपीएल में खेलने बाद अन्य क्रिकेटर भी उनके साथ जुड़े। मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ियों ने सीख लिया है कि आप मैनेज्ड प्रैक्टिस और तकनीक के मामले में उनसे क्या चाहते हैं।’ पूरी खबर पढ़ें।