डीजीपी ने की मध्यप्रदेश राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के जनोन्मुखी कार्यों एवं तकनीकी नवाचारों की सराहना

डीजीपी ने की मध्यप्रदेश राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के जनोन्मुखी कार्यों एवं तकनीकी नवाचारों की सराहना


भोपाल.
मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना ने 14 दिसंबर 2024 को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (रा.अ.अ.ब्यूरो) के कार्यों और तकनीकी नवाचारों की समीक्षा की। इस बैठक में उन्हें ICJS/सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट, नेटवर्क स्थिति, और सीसीटीएनएस में नए आपराधिक कानून के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही  एस.सी.आर.बी द्वारा शुरू की गई नई तकनीकी पहलों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने e-रक्षक मोबाइल एप, E-विवेचना एप तथाऑनलाइन समन और वारंट मॉड्यूल की सराहना की।

सायबर अपराधों से बचाव के लिए सघन अभियान चलाएं
डीजीपी ने सायबर शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।हाल ही में डीजिटल अरेस्ट जैसे फ्राड में की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए सायबर अपराधों के प्रति व्यापक जनजागृति अभियान बहुत ही सघनता से चलाने के निर्देश दिए।

पुलिसकर्मियों की गुजारिशों पर करें प्रभावी कार्रवाई
डीजीपी श्री मकवाणा ने आज कल्याण शाखा के कार्यों की समीक्षा कर पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के कल्याण हेतु और भी सार्थक प्रयास करने को निर्देशित किया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने एस.सी.आर.बी. द्वारा नागरिकों को दी जा रही सुविधाओं और सेवाओं की सराहना की। उन्होंने e-विवेचना और e-रक्षक ऐप के माध्यम से कानून और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्देश भी दिए।