जगदलपुर में सीआरपीएफ जवानों का वाहन पलटा, कई जवान घायल

जगदलपुर में सीआरपीएफ जवानों का वाहन पलटा, कई जवान घायल


जगदलपुर

जगदलपुर में कोड़ेनार थाना क्षेत्र के बास्तानार मोड़ में रविवार की दोपहर को सीआरपीएफ जवानों से भरा वाहन मोड़ में पलट गया। इस हादसे में कुछ जवान भी घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों का कहना था कि सीआरपीएफ के करीब 20 से 25 जवान मौजूद थे, जो दोरनापाल से बारसूर जा रहे थे, रविवार की दोपहर को बास्तानार घाट के पहले मोड़ में अचानक से ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया।

घटना के तत्काल बाद गीदम थाना पुलिस धनंजय सिन्हा के साथ ही कोड़ेनार थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक मौके पर पहुँच घायलों को बेहतर उपचार के लिए गीदम के अस्पताल लाया गया। जहां 3 जवानों को ज्यादा चोट आई है, ये सभी जवान सीआरपीएफ के 223, 74 व 171 बटालियन के बताए जा रहे हैं। अन्य घायल सीआरपीएफ जवानों का प्राथमिक उपचार किया गया है।