छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अब निर्णायक स्थिति में नजर आने लगी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के ऐलान के बाद लगातार बस्तर के अलग-अलग जिलों में सुरक्षाबलों ने बड़े ऑपरेशन कर नक्सली संगठनों की कमर तोड़नी शुरू कर दी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले और महाराष्ट्र की सीमा पर सुरक्षाबलों की नक्सलियों से भीषण मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। सूत्रों ने मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है।