चीफ इंजीनियर संजय मस्के की फोटो में एआई का इस्तमाल किया गया

चीफ इंजीनियर संजय मस्के की फोटो में एआई का इस्तमाल किया गया


भोपाल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब लोगों के निजी जीवन में भी दखल देने लगा है, वहीं लोगों के लिए नई परेशानी का सबब भी बनने लगा है. सरकारी विभागों में आला अफसरों के बीच खींचतान में कब कौन एआई की कारगुजारियों का शिकार हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता।

कुछ ऐसा ही मामला लोक निर्माण विभाग के भोपाल संभाग के मुख्य अभियंता संजय मस्के के साथ हुआ है, जिसे लेकर अब उन्हें सफाई तक देना पड़ रहा है. दरअसल राजधानी में लोनिवि के चीफ इंजीनियर संजय मस्के का एक महिला ठेकेदार के साथ एक कथित वायरल फोटो चर्चा का विषय बन गया है. इस वायरल फोटो के चलते संजय मस्के पर गंभीर आरोप लगे हैं और अब उन्हें बचाव के लिए उतरना पड़ा है।

आरोप लगाया गया है कि नर्मदापुरम में सड़कों के निर्माण के लिए यूएस इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी को करोड़ों रुपए का ठेका दिया गया है. भोपाल निवासी चंद्रवीर सिंह भाटी ने सीएम और लोनिवि के मंत्री से शिकायत की है।  बदनाम करने वाले के खिलाफ चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने 50 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा किया

वहीं, चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि फोटो टेंपरिंग कर सोशल मीडिया पर वायरल की गई है. यह उन्हें बदनाम करने की नियत से की गई है. जहां तक ठेके देने का सवाल है तो 5 करोड़ तक के टेंडर के लिए किसी एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं होती पीडब्ल्यूडी में रजिस्टर्ड किसी भी ठेकेदार को टेंडर दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने वाले के खिलाफ 50 करोड़ की मानहानि का दावा किया है ।