गोविंदा को गोली लगने के बाद भांजे कृष्णा अभिषेक का पहला पोस्ट, कहा- प्रार्थनाएं करते रहें

गोविंदा को गोली लगने के बाद भांजे कृष्णा अभिषेक का पहला पोस्ट, कहा- प्रार्थनाएं करते रहें


गोविंदा के फैंस मंगलवार सुबह तब परेशान हो गए जब सबको पता चला कि उन्हें गोली लग गई है। दरअसल, गलती से गोली चल गई थी और एक्टर के पैर में लग गई थी। हालांकि खबर वायरल होने के बाद गोविंदा ने ऑडियो के जरिए फैंस को बताया कि गोली निकाल दी गई है और वह अब ठीक हैं। अब मामा गोविंदा के गोली लगने के बाद कृष्णा अभिषेक ने एक्टर को लेकर पोस्ट किया गया है।

क्या है कृष्णा का पोस्ट

कृष्णा ने लिखा, ‘मामा अब बेहतर हैं। थैंक्यू आपकी प्रार्थनाएं और प्यार के लिए। भगवान की कृपा से वह जल्द ठीक हो जाएंगे। प्लीज प्रार्थनाएं करते रहें।’ इस पोस्ट पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने दिल वाले इमोजी और हाथ जोड़ने वाले इमोटिकॉल को पोस्ट किया है। वहीं राजीव ठाकुर ने भी कमेंट किया है कि जल्दी ठीक हो जाएं गोविंदा सर। हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं और हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ है।

इस वजह से अस्पताल नहीं गए कृष्णा

कृष्णा जो काम की वजह से ऑस्ट्रेलिया में थे, वह मामा से मिलने नहीं आ पाए अस्पताल में। वहीं कश्मीरा शाह अस्पताल गई थीं। उन्हें अस्पताल जाते हुए स्पॉट किया गया था। हालांकि जब उनसे सवाल किए गए तो उन्होंने कुछ कमेंट नहीं किया।

क्या है मामला

मंगवार सुबह को गोविंदा को गोली लगने की वजह से अस्पताल ले जाया गया। यह इंसिडेंट सुबह 4.45 बजे हुआ। मुंबई पुलिस ऑफिशियल ने कन्फर्म किया था कि गोविंदा ठीक हैं और चोट ज्यादा सीरियस नहीं है। वहीं गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने एएनआई से इंटरव्यू में कहा था, गोविंदा कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे और अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर को वापस रख रहे थे कि तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से फिसल गई और उनके पैर पर चल गई। डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और अब उनकी हालत बेहतर है।