कंगना रनौत को निकालो, सिखों के मामलों में मत पड़ो; BJP से बोले सत्यपाल मलिक

कंगना रनौत को निकालो, सिखों के मामलों में मत पड़ो; BJP से बोले सत्यपाल मलिक


जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने भारतीय जनता पार्टी के सिख समुदाय के मामलों से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी लोगों से भाजपा को हराने की अपील की। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद कंगना रनौत को भी भाजपा से बाहर करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय पर भी कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं।

ट्रिब्यून के अनुसार, शहीद बाबा जंग सिंह गुरुद्वारा पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने हरियाणा की जनता से भाजपा को हराने और अन्य दलों का समर्थन करने की अपील की। मलिक ने कहा, ‘जब भी संकट का समय आया है, तब सिख समुदाय हमेशा देश के साथ खड़ा हुआ है। भाजपा सरकार अपना काम करने में असफल रही है और उसे सिख समुदाय के मामलों में दखल नहीं देना चाहिए।’

जम्मू-कश्मीर के हालात पर सवाल

उन्होंने कहा, ‘मेरे कार्यकाल के दौरान आतंकवादी श्रीनगर पहुंचने की हिम्मत नहीं करते थे, लेकिन अब वे सेना पर हमला कर रहे हैं और कोई प्रभावी शासन नहीं है। भाजपा दिल्ली और श्रीनगर दोनों जगह असफल हुई है।’ मलिक अगस्त 2018 से लेकर अक्टूबर 2019 तक जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल रहे थे। जम्मू और कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव होने हैं, जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे।

कंगना रनौत को घेरा, राहुल गांधी की तारीफ

मलिक ने मंडी से सांसद कंगना रनौत पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने रनौत को राजनीतिक रूप से अपरिक्व करार दिया है। साथ ही कहा है कि वह पार्टी में रहने लायक नहीं हैं और भाजपा को उन्हें बाहर कर देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है।