ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी नाथन लियोन और मिचेल मार्श भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत की टांग खींचते हुए दिखे

ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी नाथन लियोन और मिचेल मार्श भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत की टांग खींचते हुए दिखे


पर्थ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। जोश हेजलवुड सहित अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने ऑप्टस स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में भारतीय पारी को 150 के स्कोर पर समेट दिया है। भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। भारत के लिए नीतीश रेड्डी और ऋषभ पंत ने सर्वाधिक रन बनाए। भारतीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी नाथन लियोन और मिचेल मार्श भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत की टांग खींचते हुए दिखे।

भारतीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर नाथन लियोन ने ऋषभ पंत का ध्यान भटकाने की कोशिश की। वह उनसे आगामी आईपीएल मेगा नीलामी को लेकर बातचीत करते दिखे। यह मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगी, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के तीसरे और चौथे दिन के दौरान होगी। नाथन लियोन ने ऋषभ पंत से पूछा कि वह आईपीएल नीलामी के बाद किस टीम की तरफ जा रहे हैं। पंत ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पता है कि पंत अगर क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक गए तो वह खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसलिए नाथन के साथ-साथ मिचेल भी बातचीत करते दिखे।

ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने अक्षर पटेल (16.5 करोड़), कुलदीप यादव (13.5 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़) और अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ में टीम में शामिल किया। ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल संभल कर खेलते हुए स्कोर में अभी 12 रन जोडे थे कि मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल (10) को मार्सन लाबुशन के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवां झटका दिया। इसके बाद 32वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर (चार) को भी मिचेल मार्श ने अपना शिकार बना लिया। एक समय भारत ने 73 रन पर अपने छह विकेट गवां दिये थे।

ऐसे संकट के समय बल्लेबाजी करने आये नीतीश कुमार रेड्डी ने ऋषभ पंत के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच सातवें विकेट के लिये 48 रनों की साझेदारी हुई है। 46वें ओवर में पैट कमिंस ने ऋषभ पंत (37) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद हर्षित राणा (सात) और कप्तान जसप्रीत बुमराह (आठ) को जॉश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। भारत का दसवां विकेट नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में गिरा उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक (41) रन बनाये। भारत की पूरी टीम 49.4 ओवर में 150 के स्कोर पर सिमट गई।