इंदौर में पाकिस्तान और रॉबर्ट वाड्रा के डस्टबिन बनाकर ‘थू-थू’ अभियान चलाया गया

इंदौर में पाकिस्तान और रॉबर्ट वाड्रा के डस्टबिन बनाकर ‘थू-थू’ अभियान चलाया गया

[ad_1]

इंदौर

पहलगाम में आतंकवादी हमले के खिलाफ भाजपा पार्षद ने अनूठा प्रदर्शन किया, जिसमें पाकिस्तान और रॉबर्ट वाड्रा के डस्टबिन बनाकर ‘थू-थू(Thu-Thu Pakistan)’ अभियान चलाया गया। नौलखा चौराहे पर हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वाड्रा(Robert Vadra) ने आतंकी घटना के लिए देश के हिंदुत्व को जिम्मेदार बताया था।
राजबाड़ा पर विहिप का प्रदर्शन

धर्म पूछकर मौत के घाट उतारने की घटना के विरोध में विहिप ने राजबाड़ा पर प्रदर्शन किया, जिसमें आतंकवाद का पुतला जलाया गया। प्रदर्शन में मालवा प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव मौजूद थे। कहना था कि जिहादियों के समर्थकों का बहिष्कार करना चाहिए।

आतंक के खिलाफ जली मोमबत्ती

सद्भावना मंच के बैनर तले रीगल तिराहे पर कैंडल मार्च निकाला गया। एकजुट होकर आतंकवाद से मुकाबला करने की कसम खाई गई। प्रदर्शन में अध्यक्ष डॉ. शरद पंडित प्रमुख रूप से मौजूद थे।

बोहरा समाज ने पेश की खिराज ए अकीदत

बोहरा समाज ने सभी मस्जिदों में जुमा की जौहर, असर नमाज बाद आतंकी हमले में मारे गए लोगों को खिराज ए अकीदत पेश की और हमले में घायल लोगों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ की। समाज के मीडिया प्रभारी जौहर मानपुरवाला ने बताया कि समाज के सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखा।

गुजराती समाज ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

श्री गुजराती समाज ने मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष दीपक सोनी ने घटना को कायराना बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। सभा में मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर मानद महामंत्री पंकज संघवी, अमित दवे, अतुल शेठ, नवनीत पटेल, नरेन्द्र वी. पटेल सहित कई लोग मौजूद थे।

पाकिस्तान जाने वाली दवाओं पर लगे रोक

बेसिक डीलर एसोसिएशन मध्यप्रदेश के महासचिव जेपी मुलचंदानी ने सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि देश में बनी मेडिसिन दवाएं जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष पाकिस्तान जाती है उन पर रोक लगाई जाना चाहिए। दवा निर्माताओं से भी मांग की है कि वे आर्थिक हितों को त्यागते हुए देशहित में बड़ा कदम उठाएं।

अग्रवाल समाज ने निकाला कैंडल मार्च

अग्रवाल समाज इंदौर फाउंडेशन से जुड़े 60 अग्रवाल संगठनों व शनि उपासक मंडल ने शुक्रवार शाम को रीगल चौराहे पर दिवंगतों की आत्मशांति के लिए कैंडल मार्च निकाला व मानव श्रृंखला बनाकर श्रद्धांजलि दी। संजय बांकड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तैयार कर आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर पार्षद मृदुल अग्रवाल, गणेश गोयल, प्रतिभा मित्तल, हरि अग्रवाल मौजूद थे।

आधा दिन बंद रहा दवा बाजार

द इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और सचिव निर्मल जैन ने बताया कि पहलगाम(Pahalgam Terror Attack) में हुए नरसंहार के विरोध में और मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को दवा बाजार आधे दिन बंद रहा। सभी दुकानें दोपहर 01 बजे तक नहीं खुली। व्यापारी ने मांग की कि घटना के जिम्मेदारों को सबक सिखाने के लिए सरकार कड़े कदम उठाएं।

पयर्टक और पर्यटन दोनों पर है हमला

ट्रेवल और टूरिज्म से जुड़े संगठनों के सदस्यों ने रीगल तिराहा पर प्रदर्शन किया। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने कहा, आंतकी हमला पयर्टकों के साथ पर्यटन पर भी है। हम सरकार से अनुरोध करेंगे कि सुरक्षा इंतजाम और कड़े किए जाए। हमले के विरोध में रीगल तिराहे पर एक मानव शृंखला बनाई।

यह देश की अखंडता पर हमला

मप्र हाईकोर्ट के प्रशिक्षित मध्यस्थ समूह ने शुक्रवार शाम रीगल चौराहा पर एकत्रित होकर कश्मीर में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack)के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। मध्यस्थता केंद्र उच्च न्यायालय के मास्टर ट्रेनर मोहम्मद शमीम ने कहा, यह देश की एकता और अखंडता पर हमला है। हम सब इसकी कड़ी निंदा करते हैं। इस अवसर पर 27 समाज के प्रमुख एकत्रित हुए। इस दौरान शहरकाजी डॉ. इशरत अली, डॉ. नरेंद्र धाकड़, मध्यस्थता समन्वयक दिलीप गर्ग, अमिताभ सिंघल, एजाज शेख, कासिम अली, मोहसिन अली हकीमुद्दीन, मनजीत सिंह, अमजद बेलिम, हमीद खान, अमानुल्लाह सिद्दीकी, सईद खान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

[ad_2]