ऐप पर पढ़ें
Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के सुदूर वन क्षेत्र में आज (मंगलवार को) सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जब घड़ी भगवा जंगल में तलाशी एवं घेराबंदी अभियान चलाया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उसके बाद से मुठभेड़ शुरू हो गई।
डोडा में गोलीबारी ऐसे समय में हुई है जब सुरक्षा बल कठुआ आतंकवादी हमले के बाद गहन तलाश अभियान चला रहे हैं जिसमें पांच सैनिक मारे गए थे। बता दें कि कल (सोमवार को) दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर ग्रेनेड फेंके थे और उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए और इतने ही अन् जवान घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी जारी थी।